________________
गुजरातका इतिहास।
[२१५ लोगोंको पसंद आई वह राजा और प्रजाका उनके मुसल्मानी धर्मकी तरफ माध्यस्थ भाव है । सन् ९१६में आबू जईद लिखता है कि हिन्दू लोगोंमें परदेका रिवाज न था। राजाओंकी रानियां भी स्वतंत्रतासे दरबारमें आतीं व लोगोंसे मिलती थीं। ११ वीं शदीके अंतमें अलहद्रीसी लिखता है कि भारतवासी बड़े न्यायशील हैंअपने कारोव्यवहारमें नीतिका बहुत ध्यान रखते हैं।
___ इनकी ईनामदारी, सच्चा विश्वास व सत्यताके कारण ही विदेशी उनके देशमे बहुत मळ्यामें आते हैं और वाणिज्यकी उन्नति करते हैं।