________________
गुजरातका इतिहास ।
[ १८६ भतीजा तथा कान्यकुब्जके राजा शिलादित्यके लड़केका जमाई था। नाम उसका ध्रुवपद था । यह बौद्ध धर्मको मानता था । इसने बौद्धोंके लिये अर्हतप्रचार नामका मठ बनवादिया था। जहां बोधिसत्त्व साधु गुणमति और स्थिरमति रहते थे। इन्होंने शास्त्र बनाए थे।
वल्लभीके ताम्रपत्र पाए गए हैं । यहां मंदिर व मकान ईटों और लकड़ीके होते थे, परन्तु एक ही मंदिरका यहां पता चला है जो गोपीनाथपर है ।
(Burges Kathiawar and Kutch 1897).
एक ऐसा लकड़ी व ईंटोंका मंदिर शत्रुजय पर्वत व एक सोमनाथपर था ऐसा पता लगा है । कहते हैं कि अनहिलवाड़ाके राजा कुमारपाल सोलंकी (सन ११४३-११७४) का मंत्री शत्रुज्जय पर्वतपर श्री आदिनाथजीके जैन मंदिरमें पूजनको आया था तब तक चूहेने दीवेकी बत्तीसे मंदिरमें अग्नि लगा दी और लकड़ीका मंदिर भस्म होगया । तब मंत्रीने पाषाणके मंदिर बनानेका इरादा किया । ( कुमारपाल चरित्र )
सोमनाथमें भद्रकालीका मंदिर पहले लकड़ीका था फिर उसको भीमदेव (१०२२-१०७२ ) ने पाषाणका बनाया, ऐसा लेखसे प्रगट है।
वल्लभी वंशके जो ताम्रपत्र हैं उनमें वृषभका चिन्ह है तथा भट्टारक शब्द आता है। ये सब संस्कृतमें हैं । वल्लभी संवत सन् ई० ३१९ में शुरू हुआ है । वल्लभी राजाओंके प्रबंधमें इस भांति नाम प्रसिद्ध थे।
(१) आयुक्तिक या विनियुक्तिक-मुख्य अधिकारी ।