________________
१०] मुंबईप्रान्तके प्राचीन जैन स्मारक । ___ (१५) कुलेटार-ता. सिरसी ग्राम, वनवासीसे ९ मील । यहां पुराना जैन मंदिर है । इसमें ४ पाषाण हैं हरएकमें जिनेन्द्रकी मूर्ति चमरेन्द्र सहित है ऊपर सूर्य और चंद्र है । दो बड़े पाषाणोंमें बहुत लेख हैं । तथा कृष्ण पाषाणकी ४ जैन मूर्तियां हैं नीचे आसनपर लेख हैं।