________________
م له
१०८] मुंबईप्रान्तके प्राचीन जैन स्मारक ।
२ प्रतिमा प० २॥ फुट ऊंची। १ शांतिनाथकी ३ मूर्तिये १ फुट ऊंची १ स्फटिक
पाषाणकी एक प्रतिमामें सं० १ ००१ विजयसूरि प्रतिष्ठाचार्य सब प्रतिमाएं ९ हैं (दि. जैन डाइरेक्टरी)।
हम जब २४ मार्च १९२५को किला देखने गए तो वहां हमें ६ मूर्तियें अखंडित दि० जैनकी नीचे प्रमाण मिलीं।
(१) कायोत्सर्ग २ हाथ ऊंची नं० सी ६ (२) , २ , नं०६ सी ६ (३) , २ , पार्श्वनाथ सी ३
सी (१) " २ , कृष्णवर्णसी ४ (६) पल्यंकासन २ , पार्श्वनाथ सी १
अंतिम दो प्रतिमाओंपर सं० १२३२ शाका पौष सुदी ३ मूलसंघ आदि लिखा है। ___ (१२) धनूर- कृष्णा नदीपर । हुनगुंडसे उत्तर १० मील, ग्रामके बाहर एक छोटा मंदिर जैनके ढंगका है-इसमें लिंग है । धनेश्वरका कहलाता है।
(१३) हल्लूर-वागलकोटसे पूर्व ९ मील-ग्रामके उत्तरमें पहाडीपर मेलगुडी अर्थात् पहाडी मंदिर है (मेल पहाडी, गुडी= मंदिर) जो ७६ फुट लम्बा ४३ फुट चौडा और २१ फुट ऊंचा है। यह दक्षिण मुख है, बहुतहो बढिया प्राचीन जैन मंदिर है। अब इसमें लिंग रख दिया गया है । भीतोंके सहारे व सामने
له