SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 96
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ६३ ) (८) सम्वत् १९०६ वैसाख प्रथम सुदी ६ को एक परवाना महाराणाधिराज श्री सरुपसिंहजीने भण्डारी जवानजी वगैरह के नाम (१८) अट्ठारह कलमें मुकर्र कर लिखा दिया जिस की छठ्ठी कलम में बयान है कि " सेठ जोरावरमलजी सेठ हुक्मीचन्दजी विगेरे पंचों का भला आदमी की सलाह मुजब काम करज्यो " इस से भी श्वेताम्बरीयों का पूरा हक्क पाया जाता है । ( ९ ) सम्वत् १९०६ वैसाख विद ९ शनिवार को दीवान साहब श्री महेताजी शेरसिंहजीने भण्डारी सेवकों के नाम लिखा है उस से भी श्वेताम्बर समाज का हक पाया जाता है । (१०) सम्वत् १९०७ भाद्रवा सुदी ९ को दीवान साहब श्री शेरसिंहजीने भण्डारीयों के नाम लिखा जिस में लिखा है कि--- " थाने महाराणा श्री सरुपसींघजी कलमबंधी को परवानो कर दीदो है जीं माफक ठा सुं सेठ हकमीचन्दजी माणकचन्दजी बठे वे है सो बन्दोबस्त करे वीं मुवाफिक कराय दीजो। " (११) सम्वत् १८८६ मंगसर विद १४ के परवाने की पूरी नकल पहले लिख चुके हैं । इस के सिवाय भंडारी - पूजारीयों के नाम व भण्डारी
SR No.007283
Book TitleKesariyaji Tirth Ka Itihas
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandanmal Nagori
PublisherSadgun Prasarak Mitra Mandal
Publication Year1934
Total Pages148
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy