________________
( ६२ )
सहायता समय समय पर की है, और कई मरतबा पट्टे परवाने लिखा दिये हैं जिन का कुछ वर्णन हम यहां लिखते हैं।
( ३ ) महाराणा श्रीजगतसिंहजीने सम्वत् १८०२ वैशाख सुदी ६ बुधवार को लिखाया सो अबतक मौजूद है ।
(४) सम्वत् १८७४ जेठ सुदी १४ गुरुवार को एक परवाना महाराणाजी श्री भीमसिंहजीने लिखा दिया जिस से भी कुल अधिकार जैन श्वेताम्बर पंचो का पाया जाता है 1
(५) सम्वत् १८८२ फाल्गुन वदी ७ बुधवार को एक परवाना सलूम्बर के रावजी साहब श्री पदमसिंहजीने सिसोदिया खूमजी के नाम लिखा है । जिस को देखते भी यह पाया जाता है कि इस तीर्थ पर कदीम से जैन श्वेताम्बर पंचो अधिकार है ।
(६) सम्वत् १८८६ जेठ विद ५ रविवार को एक परवाना महाराजाधिराज श्री जवानसिंहजीने समस्त सेवक भण्डारीयों के नाम लिखा है उस में भी यह बयान है कि " नगरसेठ वेणीदासजी विगेरे जैन श्वेताम्बरी पंचो का कह्या माफक काम करज्यो ।
35
(७) सम्वत् १८८९ जेठ विद १४ का लिखा हुवा परवाना उदयपुर दीवानसाहेब महेताजी श्री शेरसिंहजीने भण्डारी सेवकों के नाम लिखा जिस में भी उपर के परवाने मुवाफिक ही लिखा है ।