________________
दूसरा अध्याय : न्याय-व्यवस्था
निष्फल हो जाने पर, साधु उसे बंधन में बांध, राजकुल में ले जाते
और राजा से उसे दण्ड देने का अनुरोध करते।' __ मुकदमों में झूठी गवाही (कूडसक्ख) और झूठे दस्तावेजों (कूडले- .. हकरण ) को काम में लाया जाता।
१. बृहत्कल्पभाष्य ४,४६२३-२५; तण उत्तराध्ययनटीका ३, पृ० ७२-श्र।
२. उपासकदशा, पृ० १०, तथा नोट्स, पृ० २१५; आवश्यकटीका ( हरिभद्र ) पृ०-८२० ।