SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 252
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ च० खण्ड ] पहला अध्याय : सामाजिक संगठन २३१ हस्तिपाल,' सारस्वत, ' वज्जि आदि के उल्लेख मिलते हैं | मल अपनी एकता के लिए प्रसिद्ध थे । ये लोग किसी अनाथ मल्ल की मृत्यु हो जाने पर उसको अन्त्य - किया करते तथा अपने संगठन के दीन-हीन लोगों की सहायता करते । बौद्धसूत्रों में वज्जिगण का उल्लेख आता है । ये लोग किसी बात का निर्णय करने के लिए एकत्रित होकर बैठकें ('सन्निपात) करते और परस्पर हिल - मिलकर कार्य करते । ४ जैनसूत्रों में गोदास, उत्तरबल्लिरसह, उद्देह, चारण (? वारण), कोटिक, माणव आदि अनेक गणों का उल्लेख आता है । ये गण अनेक कुल और शाखाओं में विभक्त थे । कुलों के समूह को गण कहा गया है । " इसके सिवाय, ग्वाले, शिकारो, मच्छीमार, घसियारे, लकड़हारे आदि के नाम लिए जा सकते हैं । म्लेच्छ जैनसूत्रों में विरूव, दसू ( दस्यु ), अणारिय ( अनार्य ), मिलक्खू ( म्लेच्छ) और पचंतिय ( प्रत्यंतिक ) नामक अनार्यों का उल्लेख मिलता है । ये लोग विविध वेष धारण करने और अनेक भाषाएँ बोलने के कारण विरूप, क्रोध के आवेश में दांतों से काटने के कारण दस्यु, आर्यों की भाषा न समझ सकने के कारण तथा हिंसा आदि दुष्कृत्य करने के कारण अनार्य तथा अव्यक्त अथवा अस्फुट वाणी बोलने के कारण म्लेच्छ कहे जाते थे । इसी प्रकार रात्रिभोजन करने के कारण अकालपरिभोगी, और लदूधर्म में रुचि न होने के कारण दुःप्रतिबोधी कहे जाते थे । ये लोग प्रायः सीमा- प्रदेशों पर निवास करते थे, अतएव उन्हें प्रत्यंतिक भी कहा जा था । पुलिंद जंगलों और 1 १. व्यवहारभाष्यटीका ७.४५६ । २. बृहत्कल्पभाष्य ६.६३०२ । ३. सूत्रकृतांगचूर्णी, पृ० २८; तथा मलालसेकर, डिक्शनरी व पालि प्रौपर नेम्स, 'मल्ल' शब्द । ४. दीघनिकाय कथा, २, पृ० ५१६ आदि ( महापरिणिव्वाण सुत्तवण्णना ) । ५. कल्पसूत्र ८ पृ० २२६ श्र आदि । ६. निशीथसूत्र १६.२६ । ७. निशीथभाष्य १६.५७२७-२८ चूर्णां ।
SR No.007281
Book TitleJain Agam Sahitya Me Bharatiya Samaj
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJagdishchadnra Jain
PublisherChaukhambha Vidyabhavan
Publication Year1965
Total Pages642
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size40 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy