SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 199
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १७८ जैन श्रागम साहित्य में भारतीय समाज [ तृ० खण्ड हुए सोने, चाँदी, मणि, मुक्ता आदि दिखाई दिये । यह देखकर राजा को बहुत क्रोध आया । उसने फौरन ही अचल को गिरफ्तार करने का हुक्म दिया। बिक्री की अन्य वस्तुओं में वीणा, वल्लकी, भ्रामरी, कच्छभी, भंमा, षड्भ्रामरी आदि वाद्यों, तथा लकड़ी के खिलौने ( कटुकम्म ), मसाले के बने खेल खिलौने, ( पोत्थकम्म ), चित्रकर्म ( चित्तकम्म ), लेप्य कर्म, गूंथकर बनायी हुई मालायें ( गन्थिम ), पुष्प के मुकुट जैसे आनन्दपुर में बनाते हैं (वेढिम ), छेदवाली गोल कुंडो को पुष्पों से भरना (पूरिम), सांध कर तैयार की हुई वस्तुयें - जैसे स्त्रियों के कंचुक ( संघाइम )' आदि का नाम आता है। इसके अलावा, कोष्ठ ( कूट), तमालपत्र, चोय ( चुवा ), तगर, इलायची, हिरिवेर ( खसखस ) आदि, तथा खांड, गुड़, शर्करा, मत्स्यंडिका ( बूरा ), पुष्पोत्तर, पद्मोत्तर आदि का उल्लेख किया गया है । कस्तूरी, हिंगू, शंख और नमक की बिक्री की जाती थी । पनवाड़ी लोग पान बेचते थे । यान - वाहन व्यापार और उद्योग-धन्धों के विकास के लिए शीघ्रगामी और सस्ते आवागमन के साधनों का होना परम आवश्यक है । कौटिल्य ने यातायात के लिए जलमार्ग और स्थलमार्ग के निर्माण की आवश्यकता बतायी है ।" जैनसूत्रों में शृंगाटक ( सिंघाडक), त्रिक ( तिग ), चतुष्क ( चक्क; चौक ), चत्वर ( चञ्चर ), महापथ और राजमार्ग का उल्लेख है जिससे पता लगता है कि उन दिनों भी मार्ग की व्यवस्था थी। उत्तराध्ययनटीका में हुतवह नाम की रथ्या का उल्लेख है । यह रथ्या गर्मी के दिनों में इतनी अधिक तपती थी कि कोई वहाँ से जाने का साहस नहीं करता था । फिर भी, मार्गों की दशा सन्तोष १. दशवेकालिकचूर्णी २, पृ० ७६ । २. ज्ञातृधर्मकथा १७, पृ० २०३ । ३. बृहत्कल्पभाष्य १.३०७४ । ४. निशीथभाष्य २०.६४१३ । ५. अर्थशास्त्र २.१.२१, पृ० ६२ । ६. राजप्रश्नीयसूत्र १०; बृहत्कल्पभाष्य १.२३०० | ७. १२, पृ० १७२ - श्र ।
SR No.007281
Book TitleJain Agam Sahitya Me Bharatiya Samaj
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJagdishchadnra Jain
PublisherChaukhambha Vidyabhavan
Publication Year1965
Total Pages642
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size40 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy