SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 173
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १५२ जैन आगम साहित्य में भारतीय समाज [ तृ० खण्ड एक बार, साकेत के राजा पडिबुद्धि की रानी ने बड़ी धूमधाम नागयज्ञ मनाया । इस अवसर पर भाँति-भाँति के सुगन्धित पुष्पों के द्वारा एक अत्यन्त मनोज्ञ पुष्पमण्डप बनाया गया, और इस मण्डप में दिग्दिगन्त को अपनी सुगन्धि से व्याप्त करता हुआ एक श्रीदामगंड ( मालाओं का समूह ) लटकाया गया ।' राजगृह में अर्जुनक नाम का एक सुप्रसिद्ध मालाकार रहता था । वह अपने पुष्पाराम (पुष्पों का बगीचा) में प्रतिदिन फूलों की टोकरी ( पत्थिय; पिडग ) लेकर फूल चुनने के लिए जाता, और फिर उन्हें नगर के राजमार्ग पर बैठकर बेचता । फूलों को टोकरी के लिए पुप्फछज्जिया ( पुष्पच्छादिका), पुप्फपडलग (पुष्पपटलक ) और पुफचंगेरी आदि शब्दों का प्रयोग किया गया है । बड़ के पत्तों के दोने ( खल्लग) बनाये जाते थे । * पुष्पों के अतिरिक्त, तृण (उदाहरण के लिए, मथुरा में वीरण = खस की पंचरंगी सुन्दर मालाएँ बनायी जाती थीं), मुंज, वेत्त ( बंत ), मदनपुष्प, भेंड़, मोरपंख, कपास का सूता ( पोंडिय), सींग, हाथीदांत, कौड़ी, रुद्राक्ष और पुत्रंजीव आदि की भी मालाएं ( मल्ल; दाम ) बनायी जाती थीं ।" फूलों से मुकुट तैयार किये जाते थे । विवाह अथवा अन्य उत्सव आदि के अवसरों पर द्वारों को वंदन - मालाओं से सजाया जाता । शरीर पोंछने के तौलियों ( उल्लणिया ) तथा दातौन ( दन्तवण ), अभ्यंग (तेल आदि ), उबटन ( उव्वट्टण ), स्नान ( मज्जन ), वस्त्र और विलेपन, पुष्प, आभूषण, धूप और मुखवास का उल्लेख मिलता है । की १. ज्ञातृधर्मकथा ८, पृ० ६५; कल्पसूत्र ३.३७ । २. अन्तःकृद्दशा ३, पृ० ३१ आदि । ३. राजप्रश्नीयसूत्र २३; तुलना कीजिए श्रावश्यकचूर्णी २, पृ० ६२ । ४. पिंडनियुक्ति २१० । ५. निशीथसूत्र ७ . १ तथा चूर्णी । ६. दशवैकालिकचूर्णी, पृ० ७६ । ७. अंगुत्तरनिकाय २, ५ पृ० ४८६ में भिक्षुत्रों के लिये दातौन करने हुए उसके पांच गुण बताये हैं । अनुज्ञा देते ८. उपासकदशा १ पृ० ७८ ।
SR No.007281
Book TitleJain Agam Sahitya Me Bharatiya Samaj
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJagdishchadnra Jain
PublisherChaukhambha Vidyabhavan
Publication Year1965
Total Pages642
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size40 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy