SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 147
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १२६ जैन श्रागम साहित्य में भारतीय समाज कपास दि सूत की फसलों में कपास ( कप्पास; फलही ) सबसे मुख्य थी । अन्य फसलों में रेशम, ऊर्णा' (ऊन ), क्षौम ( छालटो ) और सन का उल्लेख मिलता है । शालि अथवा शाल्मलि ( सिंबलिपायव ) के वृक्षों से भी रेशमी सूत तैयार किया जाता था । निशीथसूत्र में इक्षु, शालि, कपास, अशोक, सप्तपर्ण, चंपक और आम्र के बनों का उल्लेख मिलता है । भरुकच्छहरणी नामक ग्राम में एक किसान रहता था जो एक हाथ से हल चलाता हुआ, दूसरे से अपनी बाड़ो में से कपास तोड़ता जाता था ।" [तृ० खण्ड ६ रंगे हुए कपड़े पहनने का रिवाज था । रंगों में कृष्ण, नील, लोहित, हरिद्र और शुक्ल रंगों का उल्लेख है, इससे पता लगता है कि रासायनिक रंग तैयार किये जाते थे । तांबूल' और पूगफलो (सुपारी) खाने का रिवाज था । जायफल, सीतलचीनी ( कक्कोल ), कपूर, लौंग और सुपारी को लोग पान में डालकर खाते थे ।' साग-भाजी में बैंगन, ककड़ी, मूली, पालक ( पालंक), करेला ( करेल्ल), कंद ( आलुग ), सिंघाड़ा (शृंगाटक ), लहसुन, प्याज ( पलांडु ), सूरण, " तुंबी (अलाऊ) " आदि का उल्लेख ५० बनाकर तैयार की जाती थी । मोनियर विलियम्स की डिक्शनरी में इसका उल्लेख है । १. ऊर्णा को लाट देश में गड्डर कहा जाता था, निशीथचूर्णी ३, पृ० २२३ । २. बृहत्कल्पसूत्र २.२४ में जंगिय, भंगिय, साणय, पोत्तय ( कपास का बना हुआ ) और तिरीपट्टक नाम के पांच प्रकार के वस्त्र गिनाये हैं । ३. प्रज्ञापनासूत्र १.२३; उत्तराध्ययनसूत्र १६.५२ ; सूत्रकृतांग ६.१८ । ४. ३. ७८-७९ । ५. उत्तराध्ययनटीका ४, पृ० ७८- । ६. राजप्रश्नीय ३, पृ० २० । ७. उपासकदशा १, पृ० ६ । ८. प्रज्ञापना १.२३ । ६. निशीथभाष्य १२.३६६३ और चूर्णं । १०. वही, १. २३; उत्तराध्ययनसूत्र ३६.६६ आदि : ११. ज्ञातृधर्मकथा १६, पृ० १६३ ।
SR No.007281
Book TitleJain Agam Sahitya Me Bharatiya Samaj
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJagdishchadnra Jain
PublisherChaukhambha Vidyabhavan
Publication Year1965
Total Pages642
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size40 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy