SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 88
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ * पेथड़शा 32 माईल घेरे वाली, 92 लाख गांवों की राजधानी माण्डवगढ़ के 500 मंत्रियों के नायक थे । राजकार्य में बहुत व्यस्त थे । गुरु महाराज 5 माईल दूर हो तो भी वह वहां जाकर नियमित प्रतिक्रमण करते । पक्खि प्रतिक्रमण के लिए 10 माईल जाना पड़े तो भी जाते । गुरु निश्रा का महत्व समझ जाए तो समय का भोग अल्प बन जाता है गोमती चक्र - सुधर्मास्वामी के चरण की उपासना गुरुजी के समक्ष चार दांडी की ठवणी पर पोटली होती है उसे स्थापनाजी कहते हैं । 'प्रतिष्ठा कल्प' में बताई गई विधि से पू. आ. भगवंत अढार अभिषेक करवाकर सर्वदा स्थापित स्थापनाजी की रचना करते हैं । पोटली में 'चंदगण' समुद्र के बेइन्द्रिय जीवों का मृत शरीर शंख सीप जैसा होता है । उसमें आवर्त-वर्तुल होने से उनका चयन किया गया है । स्थापनाजी में सुधर्मास्वामीजी के चरण में आवर्तों थे अत: उनके प्रतिकरूप में स्थापना की गई है । इसे गोमती चक्र भी कहा I जाता है, जो अनेक रूप में लाभदायी है । I कटासना : 'कटासन' भी कहता है । ऊन का होना चाहिए । ऊन शुभ तत्व को ग्रहण करता है । अशुभ तत्व को त्यागता है । तेजस - विद्युत शरीर की बिजली को, धरती में प्रवाहित बिजली खीच न ले, इस कारण उपयोगी है, अवरोधक बनता है, इससे तेजस शरीर सक्रिय रहता है । माप : बैठने वाले व्यक्ति के डेढ़ हाथ जितने माप का चोरस, सफेद ऊन का । मुँहपत्ती (4 गति का प्रतिक है ) माप : 1 वैंत 4 अंगुली । (बृहत्त् कल्पभाष्य), (यति दिनचर्या) बंधी हुई किनार - मनुष्य गति का प्रतीक बाकी की तीन खुली किनारे :- तिर्यंच, देव, नरक गति के प्रतिक सफेद रंग की (आचार दिनकर ग्रंथ की टीका में है ।) ज्ञान के साधनों पर थूक न गिरे, आशातना से बचाती है। बोलो तब तुरंत मुँहपत्ती मुख के पास रखना चाहिए, बाकी मौन रहना । अगर बाँध कर रखे तो बोलने की प्रवृत्ति बार-बार होती है । मुँह की लार लगने से समुर्च्छिम जीवो की उत्पत्ति होती है । साधुवेश का प्रतीक है इसलिए हमेशा मुँहपत्ती उनके साथ ही होती है । 55
SR No.007276
Book TitleShrut Bhini Ankho Me Bijli Chamke
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijay Doshi
PublisherVijay Doshi
Publication Year2017
Total Pages487
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size38 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy