SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 347
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ GG घाती कर्मों का संघर्ष :- समकित प्राप्त करने के लिए पुरुषार्थ । समकित प्राप्त करने के लिए उसके अनुरूप ज्ञान, दर्शन, चारित्र और विवेक शक्ति विकसित करना पड़ती है, दानांतराय तोड़ना पड़ती है, लाभांतराय का क्षय करना पड़ता है । (समकित प्राप्ति में ये कील (कांटा ) रुप है ) । भोग - उपभोग क्षय करना पड़ता है, वीर्यातराय का क्षयोपशम करना पड़ता है । I ये नौ की शक्तियों का संचार आवश्यक है, इसके लिए प्रबल पुरुषार्थ चाहिए तो अवरोध दूर होंगे । * आत्मा के विधेयात्मक गुण : अहिंसा : संपूर्ण अहिंसा मोक्ष में ही है, अयोगी केवली को भाव (कठोरता कषायजन्य परिणाम) हिंसा नहीं पर द्रव्य हिंसा चालू ही रहती है । सूक्ष्म निगोद के जीव को संपूर्ण द्रव्य अहिंसा परंतु वहां भी भाव हिंसा ही है, ऐसा ज्ञानियों का कहना है । कोई भी जड़ वस्तु जो वर्तमान में दिखाई दे रही है वह भूतकाल के किसी भी जीव का कलेवर है । मोक्ष का जीव जगत की सभी जीवों को अभयदान देते हैं । सत्य : - प्राकृतिक हितकारी नीति-नियमों का अनुसरण करना उसी का नाम सत्य है । जीव ने अनादिकाल से दूसरे के घर में प्रवेश करने का प्रयास किया, इसी से आत्मा परेशान हुई । केवलज्ञानी को मन से असत्य नहीं है, किन्तु वचन और काया का असत्य है । (पुद्गल को अपना समझने का असत्य) देह होने से देह का पालन - परद्रव्य में आचरण होने से द्रव्य असत्य है । * संपूर्ण सत्य प्रतिष्ठित मात्र सिद्ध ही है : अचौर्य :- पुद्गल को ग्रहण नहीं करना, पुद्गल कभी किसी का मालिक नहीं बन सकता। सिद्ध में संपूर्ण अचौर्य है । मालिकी :- वस्तु तुम्हारी इच्छानुसार वर्तन करें । ब्रह्मचर्य :- दूसरे का भोगना वह अब्रह्म है । सिद्धों में संपूर्ण ब्रह्मचर्य है । अपरिग्रह :- पुद्गल को धारण नहीं करता, मोक्ष में संपूर्ण अपरिग्रह है । 314
SR No.007276
Book TitleShrut Bhini Ankho Me Bijli Chamke
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijay Doshi
PublisherVijay Doshi
Publication Year2017
Total Pages487
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size38 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy