SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 190
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सिद्ध भगवंत सुख के भंडार हैं । आचार्य भगवंत आचार के भंडार हैं । उपाध्याय भगवंत विनय के भंडार हैं । साधु भगवंत सहायता के भंडार हैं । * पंच परमेष्ठि दर्शन, ज्ञान, चारित्र और तपमय हैं । सम्यग्दर्शन सद्भावनाओं का भंडार है । सम्यग्ज्ञान सद्विचारों का भंडार है । सम्यग्चारित्र - सचारित्र का भंडार है । सम्यग्तप संतोष का भंडार है । * सत्संग के बिना विवेक नहीं, विवेक बिना भक्ति नहीं, भक्ति के बिना मुक्ति नहीं, मुक्ति के बिना सुख नहीं । कालस्यवेषिपुत्र पार्श्वनाथ भगवान के शिष्य कालस्यवेषि पुत्र नामक अणगार (मुनि) ने प्रभु महावीर के शिष्यों से प्रश्न पूछे कि निम्न पदों का अर्थ क्या है ? * सामायिक : - दीक्षा ली उसी क्षण से आयु के अंतिम क्षणों तक समभाव से रहना और नए कर्म नहीं बांधना । यह सामायिक है और सामायिक का अर्थ है । * प्रत्याख्यान :- नवकारसी, पोरसी, साढ पोरसी, परिमुड्ड, चउविहार, गंठसि, मुट्ठसि, आदि पच्चक्खाण के नियम रखना, जिससे आश्रव द्वार बंद हो जाए किंचित भी नियम नहीं रखने वाला कैसा भी ज्ञानी क्यों न हो तो भी आश्रव द्वार बंद नहीं कर सकता । * संयम :पृथ्वी, पानी, अग्नि, वायु, वनस्पति और त्रसकाय के जीवों की रक्षा करना, उसको संयम कहते हैं । * संवर :- 5 इंद्रियों एवं मन को समिति और गुप्ति नामक संवर ( आते हुए कर्म को रोकना) धर्म में जोड़ने का प्रयत्न करना । 157
SR No.007276
Book TitleShrut Bhini Ankho Me Bijli Chamke
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijay Doshi
PublisherVijay Doshi
Publication Year2017
Total Pages487
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size38 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy