SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 667
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 5EO इकत्तीसवां अध्ययन : चरण-विधि १. जीव के लिए सुखकारी उस 'चरण-विधि' (चरित्र-आराधन की सम्यक् रीति) का निरूपण/कथन, करूँगा जिसे आचरित कर, बहुत से जीवों ने संसार को पार किया है। २. (चरण-विधि का संक्षिप्त स्वरूप यह है कि साधक) एक ओर से विरति करे, और (दूसरी ओर) प्रवृत्ति करे। (अर्थात् ) असंयम (हिंसा आदि सावध कार्यों) से निवृत्ति करे, और 'संयम' (सावद्य-विरतिरूप चरित्र) में प्रवृत्ति करे । ३. पाप-कर्मों के प्रवर्तक (उत्पादक) राग व द्वेष हैं। इन दोनों का जो भिक्षु सदैव निरोध (नियंत्रण) करता है, वह 'मण्डल' (चतुर्गति-रूप संसार) में ठहरता नहीं है (अर्थात् - 'मुक्त' हो जाता है)। ४. जो भिक्षु (आत्मा को दण्डित-चारित्र से वंचित करने वाली, मानसिक-कायिक-वाचिक-इन विविध दुष्प्रवृत्ति-रूप) 'दण्डों',(ऋद्धि, रस, साता-सुख-इनमें से प्रत्येक से सम्बन्धित अभिमान-रूप) गौरवों, और (माया, मिथ्यात्व व निदान इन तीन) शल्यों-इनके तीन-तीन प्रकारों का सदा के लिए त्याग कर देता है, वह मण्डल/संसार में नहीं ठहरता । ५. जो भिक्षु देव, मनुष्य व तिर्यंचों के (द्वारा उत्पादित उपसर्गों को (और वात-पित्त-कफ की प्रतिकूलता आदि के कारण स्वतः प्राप्त उपसर्गों को भी) (समभाव- पूर्वक) सहन करता रहता है, वह मण्डल/संसार में नहीं ठहरता । अध्ययन-३१ ६३७
SR No.006300
Book TitleUttaradhyayan Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSubhadramuni
PublisherUniversity Publication
Publication Year1999
Total Pages922
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & agam_uttaradhyayan
File Size125 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy