SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 515
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २३. “जो त्रस व स्थावर प्राणियों को संक्षेप से ( एवं विस्तार से ) जानकर (उनकी) त्रिविध रूप (मन, वचन, काया) से हिंसा नहीं करता, उसे (ही) हम 'ब्राह्मण' कहते हैं । ” २४. “जो क्रोध से, अथवा हास्य से, या लोभ से या भय से (या मान व माया से भी), असत्य भाषण नहीं करता, उसे (ही) हम 'ब्राह्मण' कहते हैं । " २५. “जो सचित्त (सजीव) या अचित्त (निर्जीव वस्तु) को, अधिक (किसी के) बिना दिए हुए नहीं ग्रहण करता, हम 'ब्राह्मण' कहते हैं । " २६. PUTN थोड़ा या उसे (ही) “जो देव, मनुष्य एवं तिर्यंच से सम्बन्धित मैथुन का मन-वचन-काया से सेवन नहीं किया करता, उसे (ही) हम 'ब्राह्मण' कहते हैं । " २७. “जिस प्रकार कमल जल में उत्पन्न होकर (भी) जल से लिप्त नहीं होता, उसी प्रकार जो (संसार में रह कर भी) काम-भोगों. से निर्लिप्त रहता है, उसे (ही) हम 'ब्राह्मण' कहते हैं । " २८. “(जो रस आदि में) लोलुप नहीं होता, मुधाजीवी (निर्दोष भिक्षा पर जीने वाला होता) है, अनगार (गृहत्यागी) व अकिंचन (अपरिग्रही) है, तथा गृहस्थों में अनासक्त (अधिक परिचय नहीं बढ़ाने वाला) रहता है, उसे (ही) हम 'ब्राह्मण' कहते हैं । " अध्ययन- २५ २६. “जो पूर्व (गृहस्थ अवस्था में होने वाले) 'संयोगों' को छोड़ कर (पुनः) इन ज्ञाति-जनों व बान्धवों में आसक्त नहीं होता, उसे (ही) हम 'ब्राह्मण' कहते हैं । " ४८५ 5
SR No.006300
Book TitleUttaradhyayan Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSubhadramuni
PublisherUniversity Publication
Publication Year1999
Total Pages922
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & agam_uttaradhyayan
File Size125 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy