________________
(2)
अहिंसा-सत्य-अस्तेय-ब्रह्मचर्य-अपरिग्रहा यमाः। एतेजातिदेशकालसमयानवच्छिन्नाः सार्वभौमा महाव्रतम्॥
(योगदर्शन सूत्र-2/30-31) - अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह- ये पांच 'यम' हैं। जाति, देश, समय के प्रतिबन्ध से रहित, एवं सर्वदा-सर्वत्र इनका पालन करने पर, ये 'यम' ही 'महाव्रत' के रूप में प्रसिद्ध होते हैं।
(3) अहिंसा सत्यमस्तेयं, शौचमिन्द्रियनिग्रहः । एतं सामासिकंधर्म, चातुर्वर्येऽब्रवीन्मनुः॥
(मनुस्मृति-10/63) - अहिंसा, सत्य, अचौर्य, शौच- पवित्रता, इन्द्रिय-निग्रहसंक्षेप में धर्म का यह स्वरूप चारों ही वर्गों के लिए मनु ने कहा है।
000
अहिंसा आदि पांच धर्म सार्वभौमिक व सार्वजनिक हैं, क्योंकि इनका पालन सभी के लिए, प्रत्येक साधक के लिए सर्वदा करणीय है। जैन व वैदिक- इन दोनों धर्मों में भी इनके विषय में सहमति है- इसकी पुष्टि उपर्युक्त उद्धरणों में हो रही है।
Dोन ufanilin if it सारा in lifI,376DH