SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 401
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (3) अदक्खुवदक्खुवाहियंसदहसु। - (सूत्रकृतांग-2/3/11) - ओ देखने वालों! तुम देखने वालों (सत्य-द्रष्टा महापुरुषों) की बात पर विश्वास और श्रद्धा करके चलो। __ (4) आज्ञैव भव-भञ्जकी। (योगसार) - आज्ञा ही भव-आवागमन (जन्म-मरण) का नाश करने वाली है। (5) वितिगिच्छ-समावनेणं अप्पाणेणं नो लहइ समाहिं। (आचारांग सूत्र-1/5/5) -विचिकित्सा-संशय उत्पन्न होने पर शांति नहीं मिल सकती। (6) अज्ञश्चाश्रद्धधानश्च संशयात्मा विनश्यति। नायं लोकोऽस्ति नपरो, न सुखं संशयात्मनः। (गीता-4/40) - ज्ञानहीन, श्रद्धाहीन तथा संशयहीन व्यक्ति नष्ट हो जाता है। जो संशयात्मा है, उसके लोक और परलोक दोनों बिगड़ते हैं तथा उसे सुख नहीं मिलता। 38888888888888 सन्देह व संशय को दूर कर, 'श्रद्धा'/समर्पण के मार्ग पर चलने वाले साधक को ज्ञान की उपलब्धि या सत्य की प्राप्ति सहजतया होती है- इस तथ्य को एक स्वर में वैदिक व जैन-दोनों परम्पराओं ने अभिव्यक्त किया है। D Tजन धर्म एदि धर्म fit or ifi LTI/374
SR No.006297
Book TitleJain Dharm Vaidik Dharm Ki Sanskrutik Ekta Ek Sinhavlokan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSubhadramuni
PublisherUniversity Publication
Publication Year2008
Total Pages510
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size31 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy