SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 44
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ [ ४० ] अन्धे तमसि मजमाः पशुभिये यजामहे ॥ हिंसा नाम भवेद्धर्मे, न भूतो न भविष्यति ॥ अर्थात् — जो हम पशुओं से देवतादिक की पूजा करें तो अन्धतम (नरक) में डूब जावें, क्यों कि हिंसा में धर्म न कभी हुआ और न कभी होंगा । पहिले त्रेतायुगमे मांस भक्षण करनेवालेको राक्षस कहते थे, ऐसा "ब्रह्मबोध" ग्रन्थ में लिखा है और भी श्रीमद्भागवत के स्कन्ध ७ के १४ अध्याय में कहा है कि "प्राचीन बर्हीीं" नामके राजा गुरुओं के उपदेशका अनुकरण करके यज्ञमें अनेक पशुओं को होम डाले, यह जानकर नारद ऋषि उसका उद्धार करनेको आकर कहने लगे । भो भो प्रजापते राजन्, पशून् पश्य त्वयाऽध्वरे । संज्ञापिता जीवसंधान, निर्घृणेन सहस्रशः ॥ १ ॥ एते त्वां संप्रतीक्षन्ते, स्मरंतो वैशसं तव । संपरे समयः कूटैः छिदंत्युत्थितमन्यवः ॥ ८ ॥ अर्थात् - हे राजा ! तूने यज्ञमें हजारों पशुओंका वध किया है, वे सत्र पशु तेरी मार्ग प्रतीक्षा करते हैं - रास्ता देखते हैं, क्यों कि जिस प्रकार तूने उन
SR No.006293
Book TitleSaddharm Bodh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmolakrushi Maharaj
PublisherNanebai Lakhmichand Gaiakwad
Publication Year1863
Total Pages98
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy