________________
अब आइये आश्विन मास में । इस मास की अमावस्या के दिन बाईसवें तीर्थंकर नेमिनाथ को कैवल्य की उपलब्धि हुई और शुक्ल पक्ष की १४ ( चतुर्दशी) के दिन इक्कीसवें तीर्थंकर नमिनाथ का जन्म हुआ । नवपद ओली
आध्यात्मिक दृष्टि से आश्विन शुक्ल पक्ष में नवपद ओली पर्व प्रधान है । कहीं यह पर्व शुक्ला १ से ९ तक मनाया जाता है तो कहीं शुक्ला ६ से पूनम तक । इसमें नवकार मंत्र के नवपदों की आराधना की जाती है, आयंबिल तप किये जाते हैं । श्रीपाल -- मैनासुन्दरी के आख्यान पढ़े जाते हैं । ओली पर्व बड़े उत्साह से मनाया जाता है ।
नवकार मन्त्र के ९ पद हैं - (१) णमो अरिहंताणं (२) णमो सिद्धाणं (३) णमो
(४७)