________________
(२) पानपुण्य - पात्र की शुभ भावों से जल आदि द्वारा तृषा तृप्त करने से ।
(३) लयनपुण्य - जरूरतमन्द को अनुकम्पा - पूर्वक स्थान देने से ।
(४) शयन पुण्य - पात्र (व्यक्ति) को विश्राम स्थल देने से ।
(५) वस्त्रपुण्य - जरूरतमन्द को दयापूर्वक वस्त्र दान करने से ।
(६) मन पुण्य - मन में प्राणीमात्र के प्रति शुभ भावना रखने से ।
(७) वचन पुण्य - - वचन से गुणीजनों का कीर्तन करने से तथा हित मित पथ्य वचन बोलने से और सभी के साथ मधुर वाणी के प्रयोग से ।
(८) कायपुण्य - शरीर द्वारा सेवा करने से | ( 8 ) नमस्कार पुण्य - सबके साथ विनम्रतापूर्ण व्यवहार करने से ।
( ३१ )