________________
जिन प्रतिमा पूजनीय क्यों? ...19 का मंगल हो और इसी हेतु से उनके अनुसार मंदिर के मुख्य दरवाजे के पास पर्दा या पट आदि नहीं लगाने चाहिए। अत: दृष्टि पड़ जाए तो वस्तु प्रयोग में नहीं लेना यह एक मिथ्या धारणा है।
__ मंदिर में गई हुई वस्तु के प्रयोग नहीं करने का मुख्य कारण विनय है। जिस प्रकार आज हम उपाश्रय और गुरु महाराज आदि के सामने कुछ भी लेकर चले जाते हैं और बच्चों को खिलाने-पिलाने का विवेक भी चला गया है वैसे ही यदि मंदिर में गई वस्तु उपयोग में लेने लगें तो फिर वहाँ भी लोगों का विवेक लुप्त हो जाएगा। अत: विनय आचार का पालन करने की अपेक्षा से मंदिर में गई वस्तु को पुन: उपयोगी नहीं माना है। विशेष परिस्थिति में गीतार्थ गुरु आदि की आज्ञा अनुसार करना चाहिए।