________________
चिकित्सा उपयोगी मुद्राओं का चार्ट ...141 • रक्त विकार (रक्त कैन्सर, रक्त में आवश्यक तत्त्वों की कमी, रक्त शुद्धि, रक्त की कमी आदि)- मूल मुद्रा, महाबंध मुद्रा।
लकवा- भैरव मुद्रा, अगोचरी मुद्रा, योग मुद्रा, नभो मुद्रा, उड्डीयानबंध मुद्रा, महावेध मुद्रा, मांडुकी मुद्रा, पाशिनी मुद्रा। __वायु विकार- भूचरी मुद्रा, वज्रोली मुद्रा, शाम्भवी मुद्रा-1, भुजंगिनी मुद्रा।
• स्नायुतंत्र की समस्या (स्नायुतंत्र में रूकावट, स्नायुतंत्र में खिचाव)- ब्रह्म मुद्रा, पाशिनी मुद्रा।
सायनस- उन्मनी मुद्रा, नौमुखी मुद्रा, मांडुकी मुद्रा, शाम्भवी मुद्रा-1, शाम्भवी मुद्रा-2
सिरदर्द- नासिकाग्र मुद्रा, योग मुद्रा, नभो मुद्रा, शाम्भवी मुद्रा-11
• स्मरण शक्ति की समस्या- उन्मनी मुद्रा, भैरव मुद्रा, मांडुकी मुद्रा, शाम्भवी मुद्रा-1, शाम्भवी मुद्रा-2, पाशिनी मुद्रा।
• श्वास तंत्र सम्बन्धी समस्याएँ (श्वास फूलना, बैचेनी, घबराहट, दमा, श्वास लेने में तकलीफ आदि)- शाम्भवी मुद्रा-प्रथम, भुजंगिनी मुद्रा।
• स्वर यंत्र की समस्या (आवाज का दबना, मोटा होना, हकलाना आदि)- ब्रह्म मुद्रा, नभो मुद्रा, जालंधर बंध मुद्रा, महावेध मुद्रा, पाशिनी मुद्रा
• हृदय सम्बन्धी रोग (सदमा (Shock) Cardiac Failure Disorders of Heart valves Heart Attack, Heart infections disorders)- चिन् मुद्रा, भूचरी मुद्रा, नासिकाग्र मुद्रा, वज्रोली मुद्रा, शाम्भवी मुद्रा-11
हिचकी- चिन् मुद्रा, भूचरी मुद्रा, ब्रह्म मुद्रा, आकाशी मुद्रा, जालंधरबंध मुद्रा, खेचरी मुद्रा, विपरितकरणी मुद्रा, पाशिनी मुद्रा।
मानसिक रोगों के निदान में प्रभावी मुद्राएँ • क्रोध, पागलपन, घृणा, आसक्ति, अनियंत्रण, अहंकार आदिचिन्मय मुद्रा, उन्मनी मुद्रा, भैरव मुद्रा, नौमुखी मुद्रा, योग मुद्रा, महा मुद्रा, उड्डीयानबंध मुद्रा, जालंधर मुद्रा, मूलबंध मुद्रा, महाबंध मुद्रा, महावेध मुद्रा, योनि मुद्रा, शक्तिचालिनी मुद्रा, ताड़ागी मुद्रा, मांडुकी मुद्रा, अश्विनी मुद्रा, पाशिनी मुद्रा, काकी मुद्रा।