________________
236... हिन्दू मुद्राओं की उपयोगिता चिकित्सा एवं साधना के संदर्भ में 13. ग्रास मुद्रा
दायें हाथ की पाँचों अंगुलियों को ग्रास लेने की भाँति किंचित मोड़ना ग्रास मुद्रा है।
.
ग्रास मुद्रा
सुपरिणाम ___चक्र- मणिपुर एवं मूलाधार चक्र तत्त्व- अग्नि एवं पृथ्वी तत्त्व केन्द्रतैजस एवं शक्ति केन्द्र ग्रन्थि- एड्रीनल, पैन्क्रियाज एवं प्रजनन ग्रन्थि विशेष प्रभावित अंग- यकृत, तिल्ली, आँतें, नाड़ी संस्थान, पाचन संस्थान, मलमूत्र अंग, प्रजनन अंग एवं गुर्दे।