________________
94... हिन्दू मुद्राओं की उपयोगिता चिकित्सा एवं साधना के संदर्भ में
मृग मुद्रा
लाभ
चक्र- मणिपुर एवं आज्ञा चक्र तत्त्व- अग्नि एवं आकाश तत्त्व ग्रन्थिएड्रीनल, पैन्क्रियाज एवं पीयूष ग्रन्थि केन्द्र- तैजस एवं दर्शन केन्द्र विशेष प्रभावित अंग-पाचन तंत्र, नाड़ी तंत्र, स्नायु तंत्र, यकृत, तिल्ली, आँतें, मस्तिष्क। 21. गदा मुद्रा
गदा एक शस्त्र का नाम है। इस मुद्रा के द्वारा शस्त्र विशेष को दर्शाया जाता है।
यह मुद्रा भोग और योग उभय समृद्धियों को प्रदान करती है। विधि
अन्योन्याभिमुखौ हस्तौ, कृत्वा तु प्रथितांगुलीः । अंगुल्यौ मध्यमे भूयः, संलग्ने सुप्रसारिते ।। गदामुद्रेयमाख्याता, भुक्तिभुक्तिकरी तथा ।