________________
324... नाट्य मुद्राओं का एक मनोवैज्ञानिक अनुशीलन
ध्यान मुद्रा (रेखा चित्र 10, छवि चित्र 11)
बायी हथेली पर दायीं हथेली के पृष्ठ भाग को रखकर उन्हें गोद में रखना ध्यान मुद्रा है।
___ मथुरा से प्राप्त आयागपट्टों पर तीर्थकर का अंकन ध्यान मुद्रा में है।58 कुषाणकालीन मथुरा कला में तीर्थंकर प्रतिमाएँ इसी मुद्रा में है।59 गुप्तकालीन बुद्ध की मूर्ति इसी मुद्रा में है।60
HA0
रेखा चित्र-10
छवि चित्र-11 : पद्मासन एवं ध्यान मुद्रा में बैठे बुद्ध। गन्धार शिल्प, ई.
दूसरी शती