________________
शिल्पकला एवं मूर्तिकला में प्राप्त हस्त मुद्राएँ......325 धर्मचक्र मुद्रा (रेखा चित्र 11 छवि चित्र 12,13,14)
यह हस्त मुद्रा बुद्ध मूर्तियों में विशेष प्राप्त होती है। गुप्तकालीन एक बुद्ध मूर्ति, गन्धार के अंकनों में कई बुद्ध मूर्तियाँ, सहरी बहलोल से प्राप्त बुद्ध मूर्ति, सारनाथ से प्राप्त पाँचवीं शती के उत्तरार्ध की मूर्ति में हाथों की यही मुद्रा है।61
रेखा चित्र-11
छवि चित्र-12 : धर्मचक्र प्रवर्तन मुद्रा, गन्धार शिल्प, ई. तीसरी
शती
छवि चित्र-13 : पद्मासन एवं धर्मचक्र मुद्रा, सारनाथ शिल्प, ई.
पाँचवीं शती