________________
322... नाट्य मुद्राओं का एक मनोवैज्ञानिक अनुशीलन
रेखा चित्र - 9
मृगशीर्ष हस्त मुद्रा जब हाथ की तर्जनी और कनिष्ठिका ऊपर की ओर उठी हुई तथा मध्यमा और अनामिका के अग्रभाग अंगूठे से सम्पृक्त हों तो मृगशीर्ष हस्त मुद्रा बनती है।
अजंता की गुफा संवत् सोलह में एक स्तम्भ के ब्रैकेट पर प्रदर्शित गंधर्व मिथुन में पुरुष का बायां हाथ इसी मुद्रा को दर्शाता है। 54 कटकहस्त/सिंहकर्ण हस्त
मुद्रा (छवि चित्र 9)
छवि चित्र - 8
जब हाथ की अंगुलियाँ मुड़ी
हुई, अंगूठे से सटी हुई तथा बीच में छवि चित्र - 9 कटक हस्त (सिंहकर्ण मुद्रा) अंगूठी के समान जगह हो तो बादामी गुफा एक, चालुक्य शिल्प, ई. सिंहकर्ण हस्त मुद्रा बनती है।
छठी शती ।