________________
320... नाट्य मुद्राओं का एक मनोवैज्ञानिक अनुशीलन
1UARY
पर
A
FM
रेखा चित्र-6 मुष्टिहस्त/शिखरहस्त मुद्रा (रेखाचित्र -7) __इस मुद्रा में अंगुलियाँ हथेली से सटी हुई और अंगूठा उनके ऊपर रहता है।
भरहुत से प्राप्त चुलकोका देवता की मूर्ति में वे एक हाथ से पेड़ पकड़े हुए हैं जो मुष्टि या शिखर हस्त मुद्रा है।46 सांची के पूर्वीद्वार पर यक्षिणी की एक मूर्ति में दाहिना हाथ मुष्टिहस्त मुद्रा में है।47 खजुराहों से प्राप्त एक मूर्ति में स्त्री का बायां हाथ इसी मुद्रा में है।48
रेखा चित्र-7