________________
शिल्पकला एवं मूर्तिकला में प्राप्त हस्त मुद्राएँ......319
लताहस्त मुद्रा (छवि चित्र 6)
एक हाथ का साधारण स्थिति में नीचे की ओर लटकना, लताहस्त मुद्रा कहलाता है। मोहनजोदड़ों से प्राप्त एक ताम्र नर्तकी मूर्ति का दाहिना हाथ लताहस्त मुद्रा में है।43 विस्मय मुद्रा (रेखाचित्र 6, छवि चित्र 7)
इस मुद्रा में हाथ ऊपर की ओर, अंगुलियाँ सीधी और होठ के पास स्थित रहती है।44 कुषाण मथुरा से प्राप्त वेदिका स्तम्भ पर ऋष्यशृंग के अंकन में उसका दाहिना हाथ इसी मुद्रा में है।45
छवि चित्र-6 : कट्यवलम्बित एवं लता हस्त मुद्रा, धातु शिल्प, सिन्धु घाटी सभ्यता
छवि चित्र-7 : विस्मय हस्त। मथुरा शिल्प, दूसरी शती ई.