SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 286
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 220... नाट्य मुद्राओं का एक मनोवैज्ञानिक अनुशीलन 17. चन्द्र मुद्रा यह नाट्य मुद्रा नवग्रहों में से चन्द्रग्रह की सूचक है। चन्द्रमा रमणीय, आनंददायक, आकाश में चमकने वाला एक उपग्रह है जो विज्ञान के अनुसार महिने में एक बार धरती की प्रदक्षिणा देता है। चंद्र अपने गुणों के लिए विशेष जाना जाता है तथा समास एवं उपमा में भी इसका प्रयोग श्रेष्ठता के लिए होता है जैसे मुखचंद्र, पूनमचंद्र आदि। ... यह संयुक्त मुद्रा दोनों हाथों से की जाती है। विधि दायी हथेली को सामने की ओर अभिमुख करते हुए अंगुलियों एवं अंगूठे को एक साथ ऊपर उठायें तथा हथेली शिथिल और थोड़ी सी झुकी हुई रहे। बायें हाथ को ऊपर की तरफ करते हुए अंगुलियों एवं अंगूठा पर तनाव दें, ताकि वे एक-दूसरे से पृथक रह सकें। इस कड़क मुद्रास्थिति में कनिष्ठिका हथेली से 90° कोण पर और अनामिका 45° कोण पर रहे।17 चन्द्र मुद्रा
SR No.006253
Book TitleNatya Mudrao Ka Manovaigyanik Anushilan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSaumyagunashreeji
PublisherPrachya Vidyapith
Publication Year2014
Total Pages416
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size34 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy