________________
212... नाट्य मुद्राओं का एक मनोवैज्ञानिक अनुशीलन 9. भीम मुद्रा ____ यह मुद्रा नाम के अनुसार पाँच पांडवों में से भीम से सम्बन्धित है। ऐतिहासिक वृत्त के आधार पर भीम अत्यन्त पराक्रमी, बलवान और महान योद्धा था, यह मुद्रा भीम के इन्हीं गुणों को सूचित करती है।
सामान्यतया इस तरह की मुद्राएँ नाटकों आदि में नृतकों एवं कलाकारों के द्वारा की जाती है।
___ यह असंयुक्त मुद्रा एक हाथ से की जाती है। विधि __दायीं अथवा बायीं हथेली को शरीर के मध्यभाग की ओर अभिमुख करें, अंगुलियों को मुट्ठी रूप में बांध दें तथा अंगूठे को अंगुलियों के दूसरे पोरों का स्पर्श करवाते हुए रखने पर भीम मुद्रा बनती है।
यह छाती के स्तर पर धारण की जाती है। इस मुद्रा में हाथ को आगे-पीछे किया जाता है।
भीम मुद्रा