________________
210... नाट्य मुद्राओं का एक मनोवैज्ञानिक अनुशीलन
अशोक मुद्रा लाभ ___ चक्र- स्वाधिष्ठान, विशुद्धि एवं मणिपुर चक्र तत्त्व- जल, वायु एवं अग्नि तत्त्व प्रन्थि- प्रजनन, थायरॉइड, पेराथायरॉइड, एड्रीनल एवं पैन्क्रियाज ग्रन्थि केन्द्र- स्वास्थ्य, विशुद्धि एवं तैजस केन्द्र विशेष प्रभावित अंग- मलमूत्र अंग, गुर्दे, प्रजनन अंग, नाक, कान, गला, मुँह, स्वर यंत्र, पाचन तंत्र, यकृत, तिल्ली, नाड़ी तंत्र। 8. बक मुद्रा ___ यहाँ बक शब्द का अर्थ सारस (बगुला) है। बगुला धूर्त पक्षी माना जाता है अत: यह पक्षियों की सूचक मुद्रा है। इस मुद्रा चित्र में बगुला की आकृति प्रतिभासित होती है इसलिए इसे बक मुद्रा कहा जाता है। ___ यह भारतीय मुद्रा नाटक आदि में अधिक प्रयुक्त होती है। संभवतः सारस पक्षी के स्वरूप अथवा गुणों को व्यक्त करने के प्रयोजन से यह मुद्रा की जाती है।