________________
198... नाट्य मुद्राओं का एक मनोवैज्ञानिक अनुशीलन प्रभावित अंग- नाक, कान, गला, मुँह, स्वर तंत्र, हृदय, फेफड़ें, भुजाएं, रक्त संचार प्रणाली। 14. भेरूण्ड मुद्रा
भेरूण्ड मद्रा भेरूण्ड पक्षी की सूचक है। नाटक में इस विशालकाय पक्षी के अभिनय को प्रदर्शित करने अथवा इस पक्षी की विशेषताओं को सूचित करने हेतु यह मुद्रा की जाती होगी। विधि ___ दोनों हाथों को कपित्थ मुद्रा में निर्मित कर उनके मणिबन्धों को योजित कर देने पर भेरूण्ड मुद्रा बनती है।31
CONDITION
लाभ
भेरुण्ड मुद्रा चक्र- मणिपुर एवं सहस्रार चक्र तत्त्व- अग्नि एवं आकाश तत्त्व अन्थि- एड्रीनल, पैन्क्रियाज एवं पिनियल ग्रन्थि केन्द्र- तैजस एवं ज्योति केन्द्र विशेष प्रभावित अंग- पाचन संस्थान, यकृत, तिल्ली, नाड़ीतंत्र, आँतें, ऊपरी मस्तिष्क एवं आंख।