________________
अभिनय दर्पण में वर्णित अतिरिक्त मुद्राओं के सुप्रभाव......195
हा
11. गरूड़ मुद्रा
गरूड़ को पक्षियों का राजा कहा जाता है। विष्णु का वाहन गरूड़ है। यह मुद्रा भगवान विष्णु के वाहन गरूड़ की सूचक है।
यह नाट्य मुद्रा जापानी और बौद्ध परम्परा में धर्मगुरूओं और श्रद्धालुओं के द्वारा गर्भधातुमण्डल- वज्रधातुमण्डल, होम आदि धार्मिक क्रियाओं के समय धारण की जाती है। विधि ___ दोनों हथेलियों को बाहर की ओर अभिमुख करते हुए अंगुलियों को हल्की सी झुकायें तथा द्वयांगुष्ठों को परस्पर में Cross करते हुए रखने पर अथवा बांध देने पर गरूड़ मुद्रा बनती है।27
गरुड़ मुद्रा लाभ
चक्र- मूलाधार, स्वाधिष्ठान एवं आज्ञा चक्र तत्त्व- पृथ्वी, जल एवं आकाश तत्त्व ग्रन्थि- प्रजनन एवं पीयूष ग्रन्थि केन्द्र- शक्ति, स्वास्थ्य एवं