________________
138... नाट्य मुद्राओं का एक मनोवैज्ञानिक अनुशीलन द्वितीय विधि
नाट्य शास्त्र के अनुसार जिस मुद्रा में दोनों हाथ पक्षवंचित मुद्रा में रचित कर परावर्तित कर दिये जाते हैं वह पक्षप्रद्योत मुद्रा कहलाती है।128
पक्षप्रयोत मुद्रा-2
20. गरूड़ पक्ष मुद्रा
गरूड़ पक्ष का सामान्य अर्थ है गरूड़ पक्षी के पंख। जिस नृत्य में कोहनी टेढ़ी करके दोनों हाथ कमर पर रखने के भाव प्रदर्शित किये जाते हैं उसे गरूड़ पक्ष मुद्रा कहते हैं। यह मुद्रा गरूड़ के पंख के समान प्रतिभासित होती है अत: गरूड़ पक्ष नाम है।
यह नाटक आदि में दोनों हाथों से की जाती है। विद्वज्ञों के अभिमत से यह उत्तमता की सूचक है।