________________
96... नाट्य मुद्राओं का एक मनोवैज्ञानिक अनुशीलन
संभवतया यहाँ 'निषध' शब्द कठिनता को इंगित करता है क्योंकि यह मुद्रा कुछ कठिनाई से बनती है तथा 'निषेध' शब्द वर्जन अर्थ को धोतित करता है कारण कि दर्शाये चित्र में यह भाव प्रकट होता है।
अज्ञात नाम की कृति के अनुसार यह नाट्य मुद्रा यथार्थता और सत्य आदि की सूचक है। प्रथम विधि
बायीं हथेली को हृदय के मध्य भाग की ओर लायें, तत्पश्चात अंगुलियों और अंगूठे को हल्के से उठाते हुए उनके अग्रभागों को एक साथ दायीं हथेली से स्पर्शित करवायें। ____दायी हथेली को भी मध्यभाग में स्थिर कर अंगूठे को ऊपर की ओर करें, तर्जनी को अंगूठे के अग्रभाग पर मोड़ें तथा मध्यमा, अनामिका और कनिष्ठिका को हथेली की तरफ झुकाने से निषेध मुद्रा बनती है।
निषेध मुद्रा-1