________________
भरतमुनि रचित नाट्य शास्त्र की मुद्राओं का स्वरूप......77 22. मुकुल मुद्रा
मुकुल शब्द विभिन्न अर्थों का द्योतक है। यहाँ मुकुल का अर्थ कली है।
सामान्यत: अर्ध विकसित कमल को मुकुल कहते हैं। इस मुद्रा में हाथ की अंगुलियाँ आधे खिले हुए कमल के समान दिखती है अत: इसे मुकुल मुद्रा कहा गया हैं। ___यह मुद्रा अपने गुण के अनुसार अर्ध विकसित कमल, कुँवारेपन तथा शुद्धता की प्रतीक है। प्रथम विधि
दायी हथेली को किंचित ऊपर की ओर अभिमुख करें, फिर अंगुलियों और अंगूठे के अग्रभाग को हथेली की तरफ मोड़ते हुए एक-दूसरे के निकट लाने पर मुकुल मुद्रा बनती है। इसमें अंगुलियों के अग्रभाग ऊपर की तरफ अथवा परस्पर में अभिमुख रहें।60
मुकुल मुद्रा-1