________________
52... नाट्य मुद्राओं का एक मनोवैज्ञानिक अनुशीलन 10. कटकामुख | खटका मुख मुद्रा
कटक शब्द के निम्न अर्थ प्राप्त होते हैं- सेना, दल, राजशिविर, चूड़ा, पर्वत का मध्यभाग आदि।28
अभिप्रायत: चूड़ा आदि का मुख अथवा सैन्य आदि के आगे का भाग कटकमुख कहा जा सकता है।
हिन्दी शब्दसागर के अनुसार नृत्य में एक प्रकार की चेष्टा, तीर चलाने का आसन अथवा बाण चलाने की मुद्रा विशेष को खटकामुख मुद्रा कहते हैं।29 ___ इस मुद्रा में बाण चढ़ाने की आकृति दिखती है अत: खटकामुख नाम भी सार्थक है।
दर्शाये चित्र के अनुसार यह मुद्रा पुष्प आदि पकड़ने के लिए भी उपयोगी है। प्रथम विधि
दायी हथेली को कपित्थ मुद्रा की भाँति शरीर के मध्यभाग की तरफ लायें,
कटकामुख मुद्रा-1