________________
44...मुद्रा योग एक अनुसंधान संस्कृति के आलोक में बुद्ध के जीवन का विशेष अध्ययन करते हुए मुख्य प्रयोगी इन 40 मुद्राओं का सम्मिलन उस युग में प्रचलित मुद्राओं के साथ किया। फिर इनमें से 33 मुद्राओं का चित्रण "राजक्रमानुसरण" (वेट फ्रा के केयो बैठक कमरा) में करवाया तथा शेष सात मुद्राओं को भगवान बुद्ध की बोधि प्राप्ति के सात सप्ताहों के सात दृश्यों से सम्बन्धित बताया गया। वे सात दृश्य निम्न हैं___ 1. बोधि वृक्ष के नीचे ध्यानस्थ मुद्रा 2. बोधि वृक्ष पर एकाग्र दृष्टि 3. उज्ज्वल आभामंडल के साथ ध्यानस्थ मुद्रा 4. रत्नगृह में अभिधम्म का चिंतन करने की मुद्रा 5. बरगद के वृक्ष के नीचे ध्यानस्थ मुद्रा 6. नाग के आश्रय में म्युकलिन्दा वृक्ष के नीचे ध्यानस्थ मुद्रा और 7. मिमुसोप्स वृक्ष के नीचे ध्यान मुद्रा।
इस प्रकार निःसन्देह कहा जा सकता है कि मुद्रा की आवश्यकता प्रारम्भ काल से हर युग में रही है तथा विविध दृष्टिकोणों से सभी धर्म परम्पराओं ने योग साधना हेतु इसे प्रमुखता दी है।