________________
90... प्रतिष्ठा विधि का मौलिक विवेचन
6. त्रिकोणाकृति भूमि- तीन कोणों के आकार वाली भूमि मन्दिर के लिए अशुभ है। इस भूमि पर मन्दिर बनाने से पुत्र संतति का अभाव /त्रिकोण भूमि होता है।
7. बैलगाड़ी आकार वाली भूमि- बैलगाड़ी के आकार जैसी भूमि पर किया गया मन्दिर निर्माण धनहानि का कारण बनता है।
बैलगाड़ी के आकार की भूमि
8. पंखाकृति एवं सूपाकार भूमि- सूप और हाथ में ग्रहण की गई पंखी के आकार की भूमि अशुभ है। ऐसी भूमियों पर मन्दिर निर्माण करने से धर्म आराधना में बाधाएँ आती रहती हैं।
हाथ पंखाकृति भूमि
सूपाकार भूमि
9. मृदंगाकार भूमि- मृदंग के आकार की भूमि पर मन्दिर निर्माण करने से वंश हानि होती है।
मृदंगाकार भूमि