SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 288
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अपभ्रंश-साहित्य "मूढ़ा सयलु वि कारिमय भुल्लउ मं तुस कंडि । fra हिणिम्मल करहि रड़ घरु परियणु लहु छंडि ॥ १ ( २.१२८ ) अर्थात् हे मूढ़ जीव ! शुद्ध जीव के अतिरिक्त अन्य सब विषयादिक कृत्रिम, विनाशशील हैं । तू भ्रम से भूसे को मत कूट । निर्नल मोक्ष मार्ग से प्रेम कर । शीघ्र गृह परिजनादि को छोड़ | २७० योगीन्द्र देवकुल, देव, शास्त्र, तीर्थ, वेद, काव्य, सब को नश्वर मानते हैं । जो कुछ कुसुमित दिखाई देता है सब कुछ ( कालानल में ) ईंधन है... “देउलु देउ वि सत्यु गुरु तित्थु वि वेउ वच्छु जु दीसइ कुसुमियउ इंधणु होस " जे दिट्ठा सूरुग्गमणि ते अत्थवणि न तें कारण वढ धम्मु करि धणि जोव्वणि कउ तिट्ठ ॥ " कव्व । सव्व ॥ २.१३०॥ (२.१३२) मूर्ख ! सूर्योदय पर जो दिखाई देता है वह सूर्यास्त पर नहीं रहता । इस कारण धर्माचरण कर । धन में और यौवन में क्या तृष्णा ? निम्नलिखित दोहे में विषयों की क्षणभंगुरता का सुन्दरता से प्रतिपादन किया है-J"विषय - सुई बे दिवा पुणु दुक्खहँ परिवाडि । विषय त्यागी की प्रशंसा करता हुआ कवि कहता है- दिट्ठ । भुल्ल जीव म वाहि तुहुँ अप्पण खंधि कुडाडि ३ ॥२.१३८ ॥ "संता विसय जु परिहरइ वलि किज्जउँ हउँ तासु । सो दइवेण जि मुंडियउ सोसु खडिल्लउ जासु ॥२.१३९॥ संतो ! जो विषयों का परित्याग करता है में उस पर बलिहारी जाऊँ । जिसका सिर गंजा है उसका सिर भाग्य ने ही मूण्ड दिया । इसी अध्यात्म-चिन्तन में कवि ने नीति और सदाचार के उपदेश भी दिये हैं । . कुसंगति से बचने का ( २. ११०, ११४), मन को वश में करने का ( २. १४० ), क्रोध दूर रहने (२.१८६) आदि का आदेश दिया है। योगीन्द्र के विषय प्रतिपादन में कहीं धार्मिक संकीर्णता नहीं दिखाई देती । विषयों की निस्सारता और क्षण-भंगुरता का उपदेश देते हुए भी कवि ने कहीं पर कामिनी, कांचन और गृहस्थ जीवन के प्रति कटुता प्रदर्शित नहीं की । १. तुलना कीजिये पाहुड़ दोहा संख्या १३. २. देखिये वही संख्या १६१. ३. तुलना कीजिये पाहुड़ दोहा संख्या १७. भाषा-लेखक ने सरल भाषा में अनेक उपमाओं और दृष्टान्तों द्वारा भाव को सरल, सुबोध और स्पष्ट बनाया है । उपमा और दृष्टान्तों में उपमानों को सामान्य जीवन की
SR No.006235
Book TitleApbhramsa Sahitya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHarivansh Kochad
PublisherBhartiya Sahitya Mandir
Publication Year
Total Pages456
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size33 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy