SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 354
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 268 :: मूकमाटी-मीमांसा आध्यात्मिक चिन्तन की पराकाष्ठा पर पहुँचकर यह काव्यकृति शान्ति, अहिंसा, समानता का महान् सन्देश देती है, जिन्हें इन विलक्षण शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है : "विश्व का तामस आ भर जाय / कोई चिन्ता नहीं, किन्तु, विलोम भाव से/ यानी / तामस सम ंता ं ं!'’(पृ. २८४) : यह है आचार्यश्री विद्यासागर के महाकाव्य 'मूकमाटी' पर मेरी एक विनम्र दृष्टि । लेकिन यह कहाँ ले सकती है उसकी थाह ! क्योंकि 'मूकमाटी' की गागर का सागर अथाह है, जिसे इन्हीं चिन्तक की वाणी में कहा जाए तो " अगर सागर की ओर / दृष्टि जाती है, / गुरु-गारव-सा कल्प-काल वाला लगता है सागर; / अगर लहर की ओर दृष्टि जाती है, अल्प-काल वाला लगता है सागर // एक ही वस्तु / अनेक भंगों में भंगायित है अनेक रंगों में रंगायित है, तरंगायित !” (पृ. १४६ ) ' और मेरी विनम्र दृष्टि भी शायद यही कुछ देख पाई है ! [‘धर्मयुग' (साप्ताहिक), मुम्बई, महाराष्ट्र, १७ सितम्बर, १९८९] जब पृष्ठ १८९ कभी धरा पर धरती के वैभव को ले गया है है ! D
SR No.006155
Book TitleMukmati Mimansa Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPrabhakar Machve, Rammurti Tripathi
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year2007
Total Pages646
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy