SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 332
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 246 :: मूकमाटी-मीमांसा अन्तर्मुखी, बन्दमुखी चिदाभा/निरंजन का गान करती है। दर्शन का आयुध शब्द है- विचार,/अध्यात्म निरायुध होता है सर्वथा स्तब्ध-निर्विचार !/एक ज्ञान है, ज्ञेय भी एक ध्यान है, ध्येय भी।" (पृ. २८९) सत्ता परिवर्तनशील है : “यहाँ पर कोई भी/स्थिर-ध्रुव-चिर/न रहा, न रहेगा, न था बहाव बहना ही धुव/रह रहा है,/सत्ता का यही, बस रहस रहा, जो/विहँस रहा है।" (पृ. २९०-२९१) 'काया' और 'माया' में रहने मात्र से उसकी अनुभूति नहीं होती वरन् आन्तरिक लगाव ही उसका मुख्य कारण "काया में रहने मात्र से/काया की अनुभूति नहीं,/माया में रहने मात्र से माया की प्रसूति नहीं,/उनके प्रति/लगाव-चाव भी अनिवार्य है।" (पृ. २९८) श्रीफल के मुख से मृदुता और काठिन्य का सुन्दर विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है : "मृदु और काठिन्य में साम्य है, यहाँ। और/यह हृदय हमारा/कितना कोमल है, इतना कोमल है क्या/तुम्हारा यह उपरिल तन ?/बस/हमारे भीतर जरा झाँको, मृदुता और काठिन्य की सही पहचान/तन को नहीं, हृदय को छूकर होती है ।" (पृ. ३११) परमपूज्य मुनिश्री के पद-नख में कुम्भ के प्रतिबिम्ब का कितना ! सुन्दर !! वर्णन है : "कन्दर्प-दर्प से दूर/गुरु-पद-नख-दर्पण में/कुम्भ ने अपना दर्शन किया और/धन्य ! धन्य! कह उठा।” (पृ. ३२४-३२५) स्पर्धा की मीमांसा भी विचारणीय है : "स्पर्धा प्रकाश में लाती है/कहीं "सुदूर 'जा'"भीतर बैठी अहंकार की सूक्ष्म सत्ता को।" (पृ. ३३९) 'यति' और 'नियति' की परिभाषा भी स्पृहणीय है : " 'नि' यानी निज में ही/'यति' यानी यतन - स्थिरता है अपने में लीन होना ही नियति है/निश्चय से यही यति है।" (पृ. ३४९) सन्त समागम का परिणाम अचिन्त्य है : “सन्त-समागम की यही तो सार्थकता है/संसार का अन्त दिखने लगता है, समागम करनेवाला भले ही/तुरन्त सन्त-संयत/बने या न बने
SR No.006155
Book TitleMukmati Mimansa Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPrabhakar Machve, Rammurti Tripathi
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year2007
Total Pages646
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy