SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 327
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मूकमाटी-मीमांसा :: 241 0 “सही अलंकार, सही शृंगार-/भीतर झाँको, आँको उसे हे शृंगार!"(पृ. १४१) स्वर और संगीत के विषय में भी कितना ! मर्मस्पर्शी !! चिन्तन प्रस्तुत किया है : __ "स्वर संगीत का प्राण है/संगीत सुख की रीढ़ है/और सुख पाना ही सब का ध्येय/इस विषय में सन्देह को गेह कहाँ ? निःसन्देह कह सकते हैं-/विदेह बनना हो तो स्वर की देह को स्वीकारता देनी होगी/दे देहिन् ! हे शिल्पिन् !" (पृ. १४३) ० "संगीत उसे मानता है /जो संगातीत होता है/और/प्रीति उसे मानता हूँ . जो अंगातीत होती है/मेरा संगी संगीत है/सप्त-स्वरों से अतीत :!"(पृ.१४४-१४५) प्रकृति माँ का सन्देश-"जीवन को मत रण बनाओ" यह कहते-कहते कवि गा उठता है : "सदय बनो!/अदय पर दया करो/अभय बनो ! सभय पर किया करो अभय की/अमृत-मय वृष्टि सदा-सदा सदाशय दृष्टि/रे जिया, समष्टि जिया करो! जीवन को मत रण बनाओ/प्रकृति माँ का ऋण चुकाओ !" (पृ. १४९) इसके साथ ही यह सन्देश कि अन्य प्राणियों का भी उचित मूल्यांकन होना नितान्त आवश्यक है, अन्यथा जीवन-दृष्टि अपूर्ण रह जाएगी : “अपना ही न अंकन हो/पर का भी मूल्यांकन हो,/पर, इस बात पर भी ध्यान रहे पर की कभी न वांछन हो/पर पर कभी न लांछन हो ! जीवन को मत रण बनाओ/प्रकृति माँ का न मन दुखाओ !" (पृ. १४९) सत् के अस्तित्व को कितने !! सरल शब्दों में समझाने का प्रयत्न किया गया है : "होने का मिटना सम्भव नहीं है, बेटा !/होना ही संघर्ष-समर का मीत है होना ही हर्ष का अमर गीत है।" (पृ. १५०) करुण और शान्त रस के पार्थक्य को कितनी हृदयावर्जक शैली में प्रस्तुत किया गया है : 0 "करुणा तरल है, बहती है/पर से प्रभावित होती झट-सी। शान्त-रस किसी बहाव में/बहता नहीं कभी/जमाना पलटने पर भी जमा रहता है अपने स्थान पर ।" (पृ. १५६) ___ "करुणा-रस उसे माना है, जो/कठिनतम पाषाण को भी/मोम बना देता है, वात्सल्य का बाना है/जघनतम नादान को भी/सोम बना देता है। किन्तु, यह लौकिक/चमत्कार की बात हुई,/शान्त-रस का क्या कहें, संयम-रत धीमान को ही/'ओम्' बना देता है । जहाँ तक शान्त रस की बात है
SR No.006155
Book TitleMukmati Mimansa Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPrabhakar Machve, Rammurti Tripathi
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year2007
Total Pages646
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy