________________
११६
सूत्र संवेदना-५ विषधर भय : साँप वगैरह ज़हरी प्राणियों का भय । ग्रह भय : गोचर में अशुभ ग्रहों के कारण उत्पन्न होनेवाला भय।
राज भय : क्रूर स्वभाववाले, दंड के लिए सजा करनेवाले, स्वभाव से ही लोभी ऐसे राजा या शासक द्वारा अनेक कारणों से उत्पन्न होनेवाला भय।
रोग भय : मारी, मरकी, कोढ़, टी.बी, भगंदर, केन्सर आदि जानलेवा बिमारियों से पैदा होनेवाला भय। रण भय : लड़ाई या युद्ध का भय।
राक्षस-रिपुगण-मारी-चौरेति-श्वापदादिभ्यः (रक्ष) - राक्षस, शत्रु समूह, महामारी, चोर, ईति, जंगली पशुओं से (हे देवी ! हमारी रक्षा करें।)
राक्षस : अधोलोक में रहनेवाले व्यंतर देवों की एक जाति, जो मनुष्य के खून-माँस से संतुष्ट होती हैं। रिपुगण : शत्रुओं का समूह महामारी : मरकी, मारी आदि प्लेग जैसे जानलेवा रोग - epidemic चोरी : दूसरों का धन लूटनेवाले चोर, लुटेरे, आतंकवादी
ईति : धान्य वगैरह की हानि करनेवाले चूहे, टिड्डियाँ, तोते वगैरह प्राणियों का अति विशाल समूह।
श्वापद : बाघ, सिंह, चित्ता, रिछ, वगैरह जंगली पशु, जिनके पैर कुत्ते की तरह नाखूनवाले हैं। ___ इन सभी से जो उपद्रव होते हैं उससे और आदि पद से भूतपिशाच-शाकिनी-डाकिनी के उपद्रवों से रक्षा करने के लिए भी देवी से विनती की गई है।