________________
५७
जं किंचि सूत्र स्मृति हो सकती है, इसलिए यहाँ ‘जाइं जिणबिंबाइं' में बहुधचन का प्रयोग किया गया है।
जिज्ञासा : इस सूत्र में तीर्थ की वंदना की, तीर्थ में जिनबिंब आ जाने के बावजूद जिनबिंब को अलग से वंदना क्यों की गई ?
तृप्ति : तीर्थ तथा जिनबिंब दोनों में तारने की ताकत है, तो भी तीर्थ स्थान में जिनप्रतिमा का महत्त्व अधिक होता है, इसके अलावा भगवान की प्रतिमा विशेष भावोल्लास का कारण भी बनती है, इसलिए तीर्थ की अपेक्षा उसका अलग उल्लेख किया है, ऐसा लगता है ।