________________ जीव की पहचान / 55 का सात्मीकरण कर सकता है। यह सात्मीकरण की क्षमता जीव पदार्थ में ही है। अजीव में नहीं। अतः पर्याप्ति भी जीव का लक्षण है। यन्त्र में प्रजनन क्षमता नहीं है वे अपने सजातीय से न तो उत्पन्न होते हैं और न ही सजातीय को पैदा करते हैं ।इसके विपरीत जीव सजातीय से उत्पन्न भी होता है और सजातीय को पैदा भी करता है। ___कोई भी यन्त्र मनुष्यकृत नियमन के बिना इधर-उधर घूम नहीं सकता। तिर्यग् गति नहीं कर सकता। एक रेलगाड़ी पटरी पर दौड़ सकती है, हवाई जहाज आकाश में उड़ सकता है किन्तु अपनी इच्छा से एक इंच भी इधर-उधर नहीं हो सकता जबकि एक छोटी-सी चींटी अपनी इच्छा से तिर्यग्गति करती रहती है / यन्त्र क्रिया का नियामक तत्त्व चेतनावान् प्राणी ही है। यन्त्र और प्राणी की स्थिति एक-सी नहीं है / ये लक्षण जीवधारियों की अपनी विशेषता है / जड़ पदार्थ में उपलब्ध नहीं होते हैं।