________________ 54 वनस्पतियों के स्वलेख मात्रा का रह जाता है / तथ्यों से यही सिद्ध होता है कि न केवल "प्रार्थना करने वाला ताड़" बल्कि प्रत्येकं वृक्ष और उसके विभिन्न अंग वातावरण की विभिन्नता से भिज्ञ Dunia TEMPERATURE FALLING store UD MOVEMENT 12 PN 12 NOON 6A.M. 12 MIDNIGHT NOON चित्र ३५--डैलिया, पपीता और क्रोटन के स्वलेख / रहते हैं और उसी के प्रति चार स्वरूप उनकी गति होती है। गद्दीदार पीनाधार ही केवल संवेदनशील नहीं होता, बल्कि सम्पूर्ण वृक्ष ही संवेद्यता-युक्त सहज प्रवृत्ति का प्रतीक होता है। इसका अनमनीय दिखने वाला तना वस्तुतः एक बृहत् पीनाधार है जो अपने वातावरण की बहुविध उद्दीपनाओं को समझकर उनके प्रति अपनी अनुक्रिया को प्रदर्शित करता है।