________________ 46 वनस्पतियों के स्वलेख विज्ञान किसी रहस्य में विश्वास नहीं करता, क्योंकि उसके लिए अशारीरिक कुछ चित्र ३२-प्रार्थनारत ताड़ / ऊपर का चित्र प्रातः को स्थिति को और नीचे का चित्र सन्ध्या की स्थिति को प्रस्तुत करता है। नहीं है। यदि कोई रहस्य है तो वह केवल इसीलिए है कि उसका कारण तब तक निर्धारित नहीं हुआ।